पुरे हिंदुस्तान में मैं अकेली महिला हूँ जो आपके प्यार और अपने काम की बदौलत 6 बार चुनाव जीती हूँ : आशा कुमारी
पुरे हिंदुस्तान में मैं अकेली महिला हूँ जो आपके प्यार और अपने काम की बदौलत 6 बार चुनाव जीती हूँ : आशा कुमारी

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : हिमाचल प्रदेश ने विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी प्रचार अपनी चरम सीमा पर हैं I डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की मौजूदा विधायक और आने वाले चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी आशा कुमारी ने इसी कड़ी में सोमवार को डलहौज़ी के सिउँला पंचायत, लाध्वाह, धनावाल, सरार और कुण्ड गावों का दौरा कर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया I
आशा कुमारी ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरे हिंदुस्तान में वे एक ऐसी अकेली महिला हैं जो अपने काम और लोगों के प्यार की बदौलत 6 बार चुनाव जीती हैं , पुरुष तो बहुत जीते है लेकिन महिलाओ में वे अकेली हैं और यह सब आपके प्यार से संभव हुआ है I साथ ही साथ आशा कुमारी ने कहा की बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी आपके सामने है, मुझे ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं I बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से पुरे प्रदेश के लोग त्रस्त है, भाजपा को जनता की याद तभी आती है जब चुनाव नजदीक हो, वही हम डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र के लोगो के साथ भावनात्मक तरीके से जुड़े है, यही फ़र्क़ है धनबल वाले नेताओ में और जनबल वाली सेविका में I
साथ ही आशा कुमारी ने ये भी कहा की आने वाली हिमाचल चुनावो में डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की जनता फिर से कांग्रेस पे भरोसा जतायेगी I वही इस मौके पर मौज़ूद डलहौज़ी निवासी अमर सिंह ने बताया की भाजपा सरकार सिर्फ शराब पीला के और पैसे खिला के वोट लेना जानती है, डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार की इन सब नीतियों से पूरी तरह से वाक़िफ़ है I जाते जाते डलहौज़ी विधायिका आशा कुमारी ने लोगो से हमेसा से उनको समर्थन देने क लिए साधुवाद दिया तथा नवंबर 12 तारिक को अपनी वोट की कीमत समझते हुए और अपने और अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट डालने का आग्रह किया I