बकानी पुल के समीप मवेशी से टकराई बाइक, उदयपुर के 28 वर्षीय युवक की मौत
बकानी पुल के समीप मवेशी से टकराई बाइक, उदयपुर के 28 वर्षीय युवक की मौत

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा-भरमौर राष्ट्रिय राजमार्ग 154A पर रविवार देर शाम एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष कुमार पुत्र ओमकार वासी गांव उदयपुर के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की रपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार उदयपुर गांव का आशीष मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था। इसी दौरान बकानी पुल के समीप अचानक बीच राह में आए मवेशी से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलावस्था में आशीष कुमार को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ ही पुलिस व परिजनों को सूचित किया। मेडिकल कालेज चंबा में आशीष कुमार को गंभीर हालत के मद्देनजर प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया। मगर आशीष कुमार ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया। इस पर परिजन आशीष के शव को लेकर चंबा वापस लौट आए।
रविवार को पुलिस ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाईं। फिलहाल पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान व आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है।