बाढ़ पीड़ितों से मुआवजे के नाम पर किया गया भद्दा मजाक - कुलदीप सिंह पठानियां
बाढ़ पीड़ितों से मुआवजे के नाम पर किया गया भद्दा मजाक - कुलदीप सिंह पठानियां

डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) : रविवार 30 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया ने चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत मल्लूंडा, बनेट व कुडनू आदि क्षेत्रों का दौरा किया । श्री बिंतरू नाग व नाग मंडौर की पावन पवित्र भूमि में इन देवताओं का जयघोष करते हुए पठानिया ने भारी संख्या में उमड़े जन सैलाब को संबोधित किया । इस दौरान पूरा वातावरण कांग्रेस के झंडों व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद - कुलदीप सिंह पठानिया जिन्दाबाद के नारों में रंग गया।
अपने संबोधन में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का आगे वाला इंजन अगर गाड़ी को दो कदम आगे की ओर धकेलता है तो पीछे वाला इंजन चार कदम पीछे की ओर । इस प्रकार विकास रूपी गाड़ी बजाय आगे बढ़ने के पीछे की ओर सरक रही है । उन्होंने कहा कि भाटियात के विकास की गाथा जो उन्होंने लिखी थी, पिछले 10 वर्षों विशेषकर पिछले पांच वर्षों में मौजूदा विधायक के कार्यकाल में तहस-नहस हो गई है। दूरदराज के उपरोक्त क्षेत्रों की जिन सड़कों पर जनता व वे स्वयं दौड़ रहे हैं वे पूर्ववर्ती राजा वीरभद्र सिंह सरकार के समय में उन्हीं की देन है। पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल मेंं विकास रूपी एक इंट तक नहीं लगी है ।
मौजूदा विधायक ने केवल अपना और अपने चहेते ठेकेदारों का ही विकास किया है जिस बारे वे समय-समय पर मीडिया व अन्य चैनलों के माध्यम से जांच की मांग करते रहे हैं । उन्होंने कहा कि इससे बढ़कर विडंबना और क्या हो सकती है कि बाढ़ पीड़ितों से मुआवजे के नाम पर भद्दा मजाक किया गया है और उन्हें पुनर्स्थापित होने के लिए 2 बिस्वा जमीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।
पठानिया ने कांग्रेस सरकार स्थापित होते ही उनकी इस उचित मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया । वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं मगर पूर्व विधायक द्वारा सार्वजनिक हित में निर्धारित प्राथमिकताऐं नहीं बदली जाती, जिस कदर मौजूदा विधायक ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इस दौरान उन्हें लगभग दस करोड़ रुपये मिली विधायक निधि का लेखा-जोखा सार्वजनिक करने बारे आह्वान किया।
ऐसे में उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्षेत्र के लोग मुख्यधारा के साथ बहते हुए आगामी 12 नवंबर को उनके पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर उन्हें इस बार पुनः विधानसभा भेजेंगे जिसे एकत्रित जनता ने खुलेमन, खुलेपन व मुक्तकंठ से स्वीकार किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि फैसला अब जनता के हाथ में है कि उन्हें थानेदार विधायक चाहिए अथवा पठानिया के रूप में सेवादार विधायक एवं भावी मंत्री, क्योंकि भगवान की कृपा और जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में अगली सरकार का गठित होना तय है।