बैकुंठनगर के पास 22 साल के युवक से 314 ग्राम चरस बरामद
बैकुंठनगर के पास 22 साल के युवक से 314 ग्राम चरस बरामद

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 08-11-2022 को पुलिस चौकी बनीखेत थाना डल्हौजी की टीम नें बैकुंठनगर के पास नाकाबन्दी के दौरान पवन कुमार पुत्र ज्ञाना निवासी ग्राम खण्डेर डा. चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 22 साल के कब्जे से कुल 314 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।