श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में डलहौजी में हो रहा प्रभात फेरियों का आयोजन

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में डलहौजी में हो रहा प्रभात फेरियों का आयोजन

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में डलहौजी में हो रहा प्रभात फेरियों का आयोजन

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में डलहौजी में इन दिनों प्रभात फेरियां बड़े ही श्रधा भाव से निकाली जा रही हैं । इसी क्रम में आज श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सदर बाजार और डलहौजी छावनी गुरुद्वारा से प्रभात फेरियां निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु संगत ने भजन कीर्तन करते हुए पूरे नगर का चक्कर लगाया ।

इस  दौरान कुछ स्थानीय निवासियों के निवास स्थलों पर भी प्रभात फेरियों का ठहराव हुआ और वहां भी शब्द कीर्तन का गायन किया गया और अरदास की गई । साथ ही समस्त जनता की खुशहाली के लिए गुरु साहिब से प्रार्थना भी की गई।  तदोपरांत पूरे नगर का चक्कर लगाते हुए यह प्रभात फेरियां वापस गुरुद्वारों में जाकर संपन्न हुई।

इस बारे में जानकारी देते हुए डलहौजी छावनी गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव हरजिंदर सिंह ने बताया कि कुल 11 प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी और 8 तारीख को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा साहिब में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर  विभिन्न रागी जत्थे शब्द कीर्तन करेंगे और  अरदास की जाएगी । इसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।