सिरमौर के धामला की रानी पहलवान रही महिला दंगल की विजेता
सिरमौर के धामला की रानी पहलवान रही महिला दंगल की विजेता

डलहौजी हलचल (नाहन) : अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के तृतीय दिवस में महिलाओं का दंगल लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें जिला सिरमौर के धामला की रानी पहलवान को प्रथम पुरस्कार के रूप में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने 31 हजार रूपये की नगद राशि व गदा तथा उपविजेता रही सोनीपत हरियाणा की काजल पहलवान को 21 हजार व स्मृति चिन्ह भेंट किया।