सुर्खिया बटोर रहा कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी का चुनावी अभियान
सुर्खिया बटोर रहा कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी का चुनावी अभियान

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी का चुनावी अभियान खूब सुर्खिया बटोर रहा है । समूचा डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र कांग्रेस के रंगो में रंगा नज़र आ रहा है । सलूणी, मंजीर, शेरपुर और ककियाना के कई इलाकों में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के ही झंडे बैनर और पोस्टर देखे जा रहे है । वही डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय लोगो का कहना है की आशा कुमारी का चुनावी अभियान हर दिन कुछ नया परोस रहा है उनके लिए और लोग भी अपनी विधायक के अभियान से जुड़ के काफी उत्साहित है । कभी लोग हाथों में मेहँदी लगा के पुरानी पेंशन योजना (OPS) का समर्थन करते दिख रहे तो कभी हाथों में गुब्बारे लेके । यही नहीं डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में लोक नृत्य कर के भी लोग उनका समर्थन कर रहे ।
वही हाल ही में उनके समर्थन में निकाले गए गाने पूरी डलहौज़ी क्षेत्र के सर चढ़ कर बोल रहा है । इसी क्रम में आशा कुमारी के चुनावी अभियान और विकास कार्यो से प्रभावित होकर लोगो का कांग्रेस में शामिल होना भी लगातार जारी है । गुरुवार को आशा कुमारी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत पदरोटू के गांव मटोला निवासी मान सिंह एवं किशोरी लाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है । उनका कांग्रेस में स्वागत करते हुए विधायक कहती है 'क्षेत्र के अनेकों वासी कांग्रेस के साथ प्रगति की राह पर चलना चाहते हैं व धनबल के विरुद्ध इस लड़ाई में जनबल मजबूती से साथ खड़ा है। कुछ ही दिन शेष हैं, 12 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान होने जा रहा है'।
साथ ही साथ विधायक ने ग्राम पंचायत शेरपुर के ककियाना गांव का दौरा किया मौके पे मौजूद भीड़ आशा कुमारी को देख बहुत उत्साहित दिखी और जोर जोर से क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में के साथ सब पे भारी आशा कुमारी के नारे लगाएं ।