स्थानीय युवाओं को रोजगार चाहिए, ढकोसले वादे नहीं बोली आशा कुमारी
स्थानीय युवाओं को रोजगार चाहिए, ढकोसले वादे नहीं बोली आशा कुमारी

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आगामी हिमाचल विधान सभा चुनावों के मद्दे नजर, डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की मौजूदा विधायिका और कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने सोमवार को खरोठी, खरल, द्रेकडी, और खंकुड ग्रामों का दौरा कर लोगो को सम्बोधित किया । मौके पे आशा कुमारी ने इशारो ही इशारो में भाजपा पर जमके निशाना साधा और कहा "की हमारे विरोधी अपने घोषणापत्र में 8 लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात करते है, प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोजगार चाहिए, ढकोसले वादे नहीं । आज बेरोज़गारी से सिर्फ प्रदेश के ही नहीं पुरे भारत के युवा ग्रसित हैं , युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, रिक्त सरकारी पदो पर भर्तियां नहीं हो रही, सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं होती है लेकिन परिणाम आते आते सालो बीत जातें है और हमारे विरोधी चुनावो में बड़ी बड़ी कसीदे पढ़ते है, लेकिन जब आम युवाओं के लिए कुछ करने की बात आती है तो पीछे हट जाते है"।
वह आगे बताती है की हमारे विरोधी चुनाव आते ही बड़ी बड़ी घोषणाएं करते है युवाओं को भ्रमित कर लुभाने के लिए । मगर युवाओं के हक़ में कोई ठोस कदम नहीं उठाते । यह तय है की आने वाले विधान सभा चुनावो के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आने वाले समय में हमारा पहला संकल्प होगा हमारे युवाओं को बेहतर रोज़गार के विकल्प प्रदान करवाना क्यूंकि प्रदेश के युवा ही कल का भविष्य है और हमारे युवाओं को भरोसे में लिए बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं । साथ ही साथ आपको बता दे कि कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।