हिमाचल गॉट टैलेंट में डलहौजी के रोहित का चयन, परिवार में खुशी की लहर
हिमाचल गॉट टैलेंट में डलहौजी के रोहित का चयन, परिवार में खुशी की लहर

डलहौजी हलचल (डलहौजी) : इंडिया गोट टैलेंट की तर्ज पर हिमाचल के पहले रियलिटी शो हिमाचल गॉट टैलेंट कार्यक्रम में चंबा जिला की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी क्षेत्र के रोहित नामक युवक का चयन हुआ है । रोहित के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए रोहित के पिता अमीर चंद जोकि डल्हौजी में बिजली विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि यह उनके और परिवार के लिए बहुत गर्व का विषय है कि उनका बेटा इस कार्यक्रम में चयनित हुआ है । उन्होंने बताया कि इस के दौरान 16 से 19 नवंबर तक सोलन में यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें गायन, नृत्य एवं मॉडलिंग आदि के कुछ राउंड होंगे और उसके बाद इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा।
उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि उनका बेटा इस कार्यक्रम का ताज जीतकर उनके परिवार व पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करेगा। इसके लिए उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से उसकी कामयाबी के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की।
उल्लेखनीय है कि रोहित की दसवीं तक की शिक्षा डलहौजी के अग्रणीय शिक्षण संस्थान गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी में हुई है । रोहित के हिमाचल गॉट टैलेंट में चयन पर स्कूल के प्राचार्य नवदीप भंडारी और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। नवदीप भंडारी ने रोहित को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।