12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए वोट देगा: टी एस सिंह देव

12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए वोट देगा: टी एस सिंह देव

12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए वोट देगा: टी एस सिंह देव
12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए वोट देगा: टी एस सिंह देव

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री टी एस सिंह देव ने आज डलहौज़ी में विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाली 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लोग पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए वोट देंगे और कांग्रेस को सत्ता में वापस लाएंगे । श्री टी एस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भारत की पहली राज्य सरकार थी जिसने भाजपा सरकार की नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की थी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अच्छे से पता है कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राजस्व कहाँ से एकत्रित किया जा सकता है । श्री टी एस सिंह देव ने कहा कि जैसे छत्तीसगढ़ में राजस्व जुटाया गया है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी जुटाया जाएगा और पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नई पेंशन योजना लोगों के साथ सरासर धोखा है । भाजपा सरकार पीछे के चोर दरवाज़े से लोगों की जेब से पैसा निकाल रही है और उसे सट्टा बाज़ार की तर्ज़ पर चलने वाले शेयर बाज़ार में डाल रही है जिससे हर किसी का नुक्सान हो रहा है ।

 श्री टी एस सिंह देव ने ज़ोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी कर्मचारी के तौर पर या फौजी के तौर पर अपनी ज़िन्दगी देश को समर्पित की है तो उनका ख्याल रखना सरकार का पहला फ़र्ज़ है और पुरानी पेंशन योजना बहाल कर के कांग्रेस सरकार हिमाचल के लोगों को उनकी इज़्ज़त और अमानत लौटाएगी।

भाजपा सरकार की नीतियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और उसकी वजह है कि भाजपा डबल इंजन की नहीं डबल लूट की सरकार है । श्री टी एस सिंह देव ने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य और केंद्र दोनों की भाजपा सरकारों ने लोगों को जम कर परेशान किया है । एक तरफ जहां महंगाई चरम पर है वहीँ लोगों की आमदनी आधी हो चुकी है । खासतौर पर  इन्हीं दुष्वारियों से तंग आ कर लोगों ने ठाना है कि वह इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे ।

उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के हर कोने में प्रचार कर रहे हैं और अब यह बात साफ़ तौर पर दिखाई देने लगी है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है ।