405 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

405 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

405 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 29-10-2022 को जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गोली ज़ीरो पॉइंट पर नियमित निरीक्षण के दौरान ईशान अली पुत्र बशीर मोहम्मद गाँव व डाकघर थली उम्र 20 वर्ष, ध्यान सिंह पुत्र जर्म सिंह गाँव सरूया डाकघर लासुई उम्र 30 वर्ष तथा दिनेश कुमार पुत्र लेख राज गाँव सरूया डाकघर लासुई उम्र 23 वर्ष तहसील चुराह जिला चंबा के कब्जे से कुल 405 ग्राम चरस बरामद की ।

जिस पर उक्त तीनों आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में  आगामी अन्वेषण जारी है ।