डलहौज़ी हलचल (बकलोह) भूषण गुरंग : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए PM श्री केंद्रीय विद्यालय, बकलोह ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। विद्यालय ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पित शिक्षण और अनुशासित परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।
कक्षा 12वीं में सफलता की ऊंची उड़ान:
इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, और सभी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की।
- शशांक थापा – 88.4% (प्रथम स्थान)
- चंदन सिंह – 86.6% (द्वितीय स्थान)
- नंदिनी गुरुंग – 86.4% (तृतीय स्थान)
गौरतलब है कि 28 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि सभी छात्र 65% से ऊपर अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं।
कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट उपलब्धि:
कक्षा 10वीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कुल 42 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 37 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 5 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
- रागेश्वरी राणा – 95.6% (प्रथम स्थान)
- मंथन कुमार – 91.4% (द्वितीय स्थान)
- सिद्धार्थ राणा – 88.8% (तृतीय स्थान)
इसके अतिरिक्त, 17 छात्रों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर उच्च प्रदर्शन किया।
प्राचार्य अनिल कुमार का संदेश:
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा:
“यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के सहयोग का फल है। हम शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही मानक स्थापित करते रहेंगे।”
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह की प्रतिबद्धता:
PM श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह हमेशा से समग्र शिक्षा, मूल्य-आधारित शिक्षा प्रणाली और प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह उत्कृष्ट परिणाम उसी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।