डलहौज़ी हलचल (चंबा) : नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के वार्डों की सीमाओं को लेकर अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश में बताया गया कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम, 2015 के तहत की गई है।
Contents
प्रस्ताव पर नहीं आया कोई आपत्ति या सुझाव
राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में नगर पंचायतों के वार्डों के विभाजन और सीमाओं के निर्धारण का प्रारंभिक प्रस्ताव 2 जून 2025 को जारी किया गया था।
9 जून 2025 तक कोई आपत्ति, सुझाव या आक्षेप प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद यह अंतिम आदेश पारित किए गए।
वार्ड की सीमा जानकारी के लिए संपर्क करें
नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के नागरिक वार्डों की विस्तृत सीमाओं की जानकारी के लिए अपने संबंधित
उपमंडल दंडाधिकारी (SDM) या नगर पंचायत सचिव के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
नगर पंचायत बनीखेत के अंतर्गत वार्ड:
- बैकुण्ठ नगर
- पुखरी
- बनीखेत बस स्टैंड
- बनीखेत जरेई – I
- बनीखेत जरेई – II
- बनीखेत गांव
- पधर
नगर पंचायत चुवाड़ी के अंतर्गत वार्ड:
- कुठेहड़ (विकासनगर)
- भलाडा वार्ड
- त्रिमथ वार्ड
- सुदली वार्ड
- मेडिकल कॉलोनी
- क़स्बा चुवाड़ी – I
- क़स्बा चुवाड़ी – II