skip to content

नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी

Dalhousie Hulchul
New DC Chamba

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के वार्डों की सीमाओं को लेकर अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश में बताया गया कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम, 2015 के तहत की गई है।

प्रस्ताव पर नहीं आया कोई आपत्ति या सुझाव

राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में नगर पंचायतों के वार्डों के विभाजन और सीमाओं के निर्धारण का प्रारंभिक प्रस्ताव 2 जून 2025 को जारी किया गया था।
9 जून 2025 तक कोई आपत्ति, सुझाव या आक्षेप प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद यह अंतिम आदेश पारित किए गए।

वार्ड की सीमा जानकारी के लिए संपर्क करें

नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के नागरिक वार्डों की विस्तृत सीमाओं की जानकारी के लिए अपने संबंधित
उपमंडल दंडाधिकारी (SDM) या नगर पंचायत सचिव के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

नगर पंचायत बनीखेत के अंतर्गत वार्ड:

  1. बैकुण्ठ नगर
  2. पुखरी
  3. बनीखेत बस स्टैंड
  4. बनीखेत जरेई – I
  5. बनीखेत जरेई – II
  6. बनीखेत गांव
  7. पधर

नगर पंचायत चुवाड़ी के अंतर्गत वार्ड:

  1. कुठेहड़ (विकासनगर)
  2. भलाडा वार्ड
  3. त्रिमथ वार्ड
  4. सुदली वार्ड
  5. मेडिकल कॉलोनी
  6. क़स्बा चुवाड़ी – I
  7. क़स्बा चुवाड़ी – II
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।