डलहौज़ी हलचल (संगडाह) विजय आजाद : रविवार को नौहराधार स्थित लोक निर्माण विश्राम ग्रह में मंडल जर्नीलिस्ट ऑफ यूनियन संगडाह इकाई की पहली बार बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में लगभग एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संजीव ठाकुर और कपिल ठाकुर ने की।
कार्यकारिणी का गठन:
सर्वसम्मति से आयोजित इस बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार संजीव ठाकुर और कपिल ठाकुर को संयोजक के रूप में चुना गया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह ठाकुर और मेलाराम शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि मंडल स्तर के सभी पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं व विकासात्मक मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। मुख्य सलाहकार भीम सिंह ठाकुर और मेलाराम शर्मा ने नवगठित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने-अपने पदों की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी।
पदाधिकारियों की नियुक्ति:
बैठक में अध्यक्ष हेमंत चौहान को और महासचिव कश्मीर सिंह को नियुक्त किया गया। अन्य पदाधिकारियों में योगेंद्र कपिला को उपाध्यक्ष, विनोद ठाकुर कोषाध्यक्ष, रामलाल शर्मा कार्यलय सचिव, कपिल शर्मा प्रेस सचिव, विजय कुमार सह सचिव बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में कमलनयन चौहान, राजेश ठाकुर, दीपांशु शर्मा, मुकेश कुमार, सोनल ठाकुर और प्रवीण कुमार शामिल हैं।
रजिस्ट्रीकरण और पत्रकारों की समस्याएं:
बैठक में पत्रकारों की कई समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि नवगठित यूनियन को शीघ्र ही रजिस्टर्ड किया जाएगा। नवगठित यूनियन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।