डलहौज़ी हलचल (बनीखेत) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में खंड स्तरीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर (20 से 24 मार्च) का सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता खंड परियोजना अधिकारी बनीखेत, श्री प्रीतम ठाकुर और प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी, मनी बहादुर थापा ने की।
इस प्रशिक्षण शिविर में 23 प्राथमिक शिक्षक और 27 प्रारंभिक शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान वंदना धीमान, मलकां, ममता रानी और विक्की ने स्रोत समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समापन अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी प्रीतम ठाकुर और प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी मनी बहादुर थापा ने सभी प्रतिभागी अध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में BRCC खंड बनीखेत के रवि ठाकुर, राजेश कपूर और सुरेखा ठाकुर ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण कौशल में नवाचार और नई शिक्षण विधियों से अवगत कराना था, जिससे वे अपने विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।