डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : गरनोटा में छिंज मेला कमेटी द्वारा लोक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अमित मेहरा और वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला ने शिरकत की। इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्हें धन्यवाद दिया।
लोक कला और संगीत का जादू
हर साल की तरह, इस उत्सव ने स्थानीय कला और संगीत के प्रेमियों को आकर्षित किया। लोक गायिका पुनम भारद्वाज और सुरेंद्र के सुरीले गीतों पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे उत्सव और भी रंगीन और यादगार बन गया। इस आयोजन ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि गरनोटा की सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवित रखा।
इस दौरान गरनोटा में छिंज मेला कमेटी के प्रधान पवन शर्मा सचिव,रमन महाजन कोषाध्यक्ष, अमर नाथ और सदस्य सुभाष चंद, तिलक राज, शक्ति प्रसाद, राम कुमार, सुरेश धीमान, संदीप धीमान मौजूद रहे ।