डलहौज़ी हलचल (चंबा) : आज देर शाम राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा शनिवार शाम को मुख्यालय से विधिवत तरीके से पूजा अर्चना के उपरांत मणिमहेश को रवाना हुई। छड़ी यात्रा की अगुवाई दशनाम अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि ने की। शनिवार शाम को दशनाम अखाड़ा परिसर से आरंभ हुई छड़ी यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई जुलाहकड़ी मोहल्ले स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंची । शनिवार को छड़ी यात्रा रात्रि विश्राम के लिए राधाकृष्ण मंदिर में ही रूकेगी। रविवार से छड़ी यात्रा के आगामी पडाव को रवाना होगी। और विभिन्न पडावों पर रूकती हुई तेइस सितंबर को पवित्र डल में पहुंचेगी जहां राधाष्टमी के बडे न्हौण की समाप्ति के उपरांत वापिसी का रूख करेगी।
शनिवार दोपहर को दशनाम अखाड़ा परिसर में दत्तात्रेय महाराज व पवित्र छड़ी की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई। पूजा- अर्चना की रस्म ए डी एम चंबा अमित मैहरा, एस डी एम अरूण शर्मा व मंहत यतिंद्र गिरि ने अदा की। तदोपरांत होमगार्ड के बैंड की धुनों के साथ छड़ी यात्रा मणिमहेश को रवाना हुई। छड़ी यात्रा के दर्शनों हेतु लोगों की काफी भीड उमडी। लोगों ने छड़ी यात्रा के आगे नतमस्तक होकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान अखाड़ा परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में सैंकडों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।