डलहौज़ी हलचल (चंबा): वन विभाग द्वारा मसरूंड परिक्षेत्र के कोहाल वन क्षेत्र की पंचायत सपड़ोट में अवैध कशमल खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। वन रक्षक सुनील कुमार ने अपने सहकर्मी के साथ दबिश देकर दिन में एक और रात में एक अन्य गाड़ी को कब्जे में लिया और दोनों गाड़ियों को परिक्षेत्र कार्यालय मसरूंड पहुंचाया गया।
दुलाहर पंचायत में भी हुई कार्रवाई
कुछ दिन पूर्व माणी वन क्षेत्र के वन रक्षक सुशील कुमार ने दुलाहर पंचायत के गांव सलोड़ी और करूंड में अवैध कशमल की दो गाड़ियों को जब्त किया था और स्थानीय व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया था।

अवैध खनन से वन भूमि हो रही नष्ट
स्थानीय लोगों द्वारा निजी भूमि की आड़ में वन भूमि से भारी मात्रा में कशमल उखाड़ा जा रहा है। पहले बड़े पेड़ उखाड़े गए और अब छोटे पौधों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे वन क्षेत्र की जैव विविधता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और वन भूमि पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है।
वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
हालांकि वन विभाग द्वारा छिटपुट कार्रवाइयां की जा रही हैं, लेकिन अब तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोग वन विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अवैध कशमल खनन को पूरी तरह रोका जा सके।