डलहौज़ी हलचल (मंडी): हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित थुनाग क्षेत्र का आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दौरा किया। आपदा से हुई भारी तबाही ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। जयराम ठाकुर ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि त्रासदी ने वर्षों की मेहनत को एक क्षण में मटियामेट कर दिया।
“सराज फिर खड़ा होगा”
मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा,
“आज यहां आकर दिल भर आया। जिन गलियों और रास्तों से हमेशा खुशहाली का अनुभव होता था, वे आज वीरान और दुःख से भरे नजर आते हैं। यह सिर्फ ईमारतों का नहीं, भावनाओं का भी नुकसान है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुश्किल घड़ी में अपने सराज परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
“यह त्रासदी हमसे हमारे कई अपने छीन ले गई है। अब वे कभी वापस नहीं आएंगे, लेकिन उनकी स्मृतियाँ हमारे साथ रहेंगी। मैं उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें शांति प्रदान करें।”
“पुनर्निर्माण के लिए संकल्पबद्ध”
पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा,
“हम फिर से उठेंगे, फिर से अपने सराज को बसाएंगे और सजाएंगे। यह मेरा संकल्प है और पूरे प्रदेश की भाजपा टीम इस पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार से राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने की मांग भी की।