skip to content

डलहौज़ी : बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में घर द्वार ही नर्सिंग का कोर्स कर सकेंगी क्षेत्र की युवतियां

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : बट्ट एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बनीखेत के साथ लगते बोंखरी मोड़ नामक स्थान पर संचालित बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में अब पात्र युवतियां सरकार द्वारा निर्धारित लगभग एक लाख रुपए प्रतिवर्ष फीस में लगभग 40 प्रतिशत की छूट कॉलेज प्रबंधन से प्राप्त कर नर्सिंग का प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगी। कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज को स्वीकृत नर्सिंग की 40 में से प्रबंधन की 20 सीटों पर वार्षिक फीस में लगभग 40 प्रतिशत की छूट की आधिकारिक रूप से घोषणा की गई है, जो कि कॉलेज प्रबंधन की सराहनीय पहल है।

बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के निदेशक परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की 20 सीटों पर पात्र युवतियों को वार्षिक फीस में लगभग 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगी और युवतियां केवल 30 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर फीस में बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकेंगी। बट्ट ने कहा की कॉलेज प्रबंधन हमेशा से ही नारी शक्ति को स्वावलंबी बनाने के दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता आया है और कॉलेज प्रबंधन की 20 सीटों पर फीस में छूट भी इस प्रयास के तहत दी गई है। उन्होंने कहा कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र सहित जिला चंबा के सभी  विस क्षेत्रों की युवतियों को अब नर्सिंग कोर्स करने के लिए क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु शैक्षणिक योग्यता जमा दो (मेडिकल) रहेगी। बट्ट ने कहा कि इच्छुक पात्र युवतियां नर्सिंग हेतु उनके संस्थान में दाखिला ले सकती हैं। बट्ट ने कहा की उनके संस्थान से नर्सिंग का कोर्स करने वाली युवतियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा देश विदेश में प्लेसमेंट दिलवाई जाएगी तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित छात्राओं को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी।

ज्ञात हो कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अथवा निजी नर्सिंग संस्थान न होने के कारण क्षेत्र की युवतियों को नर्सिंग कोर्स करने के लिए जिला मुख्यालय चंबा अथवा प्रदेश के अन्य हिस्सों सहित पंजाब व अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। जिससे कि क्षेत्र की मध्यम व गरीब वर्ग की युवतियां नर्सिंग का प्रशिक्षण करने से वंचित रह जाती थी। मगर अब बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ऐसी युवतियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्षेत्र की युवतियां अब अपने घर द्वार पर ही नर्सिंग का कोर्स कर सकेंगी।