डलहौज़ी हलचल (शिमला): हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज कहा कि प्रदेश सरकार योग्य और मेहनती अधिकारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को आउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी की नियुक्ति दी गई थी, हालांकि उनका बैच उस समय नहीं चल रहा था। इसके बावजूद, उन्हें बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिले की कमान सौंपने का निर्णय सरकार की अधिकारियों की कार्यकुशलता और क्षमता को सम्मानित करने की नीति को दर्शाता है।
इल्मा अफरोज की छुट्टी पर जाने की जानकारी
प्रवक्ता ने कहा कि इल्मा अफरोज पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर गई हैं और अपनी माता की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से शिमला में मुलाकात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि इन झूठी जानकारीयों में कोई सच्चाई नहीं है। अफरोज ने मुख्यमंत्री को सूचित करके छुट्टी ली है और वह जब चाहेंगी, अपनी ड्यूटी वापस जॉइन कर लेंगी।
सख्त कार्रवाई की नीति
प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी दबाव में काम नहीं करती और न ही ब्लैकमेल होती है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई इसी सरकार ने की है और इसमें आम और खास के बीच कोई भेदभाव नहीं किया गया है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनसे सीधे जनता को फायदा मिल रहा है।