डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए खंड स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में आयोजित की गई, जिसमें खंड परियोजना अधिकारी प्रीतम चंद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों की शानदार प्रस्तुति
इस प्रतियोगिता में खंड के आठ विद्यालयों ने भाग लिया, जहां प्रत्येक विद्यालय ने अपनी स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की गतिविधियों और उपलब्धियों को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बगढर द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्य ने दी बधाई, शिक्षकों के योगदान को सराहा
विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य संदीप राज राठौड़ ने स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापकों, छात्रों और स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने इस प्रतियोगिता की सफलता में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों की भी सराहना की, जिनमें फिरोज कुमार (प्रवक्ता अंग्रेजी), अविनेश टंडन (डीपीई), सुधीर सिंह बलोरिया (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) और पूर्ण चंद (वरिष्ठ सहायक) शामिल हैं।
नगाली विद्यालय का भविष्य में भी श्रेष्ठता बरकरार रखने का संकल्प
प्रधानाचार्य राठौड़ ने कहा कि यह लगातार तीसरी जीत विद्यालय की गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।