राज्यपाल का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम
डलहौज़ी हलचल (चंबा) : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल के तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राज्यपाल 27 जुलाई (शनिवार) को सायं चंबा पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह में रहेगा।
मिंजर अर्पण और मेले का उद्घाटन
28 जुलाई को सुबह 9.20 बजे राज्यपाल श्री लक्ष्मी नारायण जी को मिंजर अर्पित करने के पश्चात सुबह 10 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मेले का उद्घाटन करेंगे। शाम 8.35 बजे वह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा। 29 जुलाई को सुबह 5.30 बजे राज्यपाल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जाएंगे और सुबह 8.30 बजे चंबा से कांगड़ा रवाना होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 27 जुलाई (शनिवार) को दोपहर बाद चंबा पहुंचेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष 28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल महोदय के साथ उपस्थित रहेंगे। 29 जुलाई को कुलदीप सिंह पठानिया अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
वह 30 जुलाई को सुबह 11 बजे चंबा से सिहुंता के लिए रवाना होंगे और 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे सिहुंता से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।