डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : बकलोह के ओम श्री हंस दीप मंदिर, सलोडका आश्रम में सतपाल जी महाराज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आज भव्य भंडारे और आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह का आरंभ श्यामा थापा के नेतृत्व में महाराज जी की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए आयोजित हवन-पूजन से हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।
हवन के उपरांत आश्रम परिसर भक्तिमय हो उठा जब श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को संगीतमय कर दिया। महाराज जी की आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे भक्तों के मन श्रद्धा और भक्ति से भर गए।
दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बकलोह और उसके आसपास के क्षेत्रों जैसे सलोडका, मिहाल, कुम्लाडी, घटासनी, भरमाला, चिलामा, तुनुहटी और ककीरा से सैकड़ों की संख्या में लोग आए और प्रसाद ग्रहण किया।
सतपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बताया कि शाम को विशेष आयोजन में महाराज जी की दीर्घायु की कामना करते हुए केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अद्वितीय अवसर पर भक्तों में अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।