डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली की U/14 लड़कियों ने बनीखेत जोन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 1 से 3 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुनियाला, जिला चंबा में आयोजित की गई थी।
प्रधानाचार्य का अभिनंदन
राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बनीखेत के प्रधानाचार्य श्री प्रीतम चंद ने इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा
नगाली स्कूल की छात्राओं ने बैडमिंटन में विजेता बनकर सभी का ध्यान खींचा। इसके साथ ही, कुश्ती में 35 किलोग्राम वर्ग में आठवीं कक्षा की तन्वी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
प्रधानाचार्य की प्रतिक्रिया
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप राठौर ने इस सफलता का श्रेय छात्राओं की कड़ी मेहनत और स्थानीय स्कूल के डीपीई अविनेश टंडन की उत्कृष्ट कोचिंग को दिया। उन्होंने पूरे स्कूल स्टाफ को भी इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इन बच्चों ने न केवल विद्यालय, बल्कि गांव का नाम भी रोशन किया है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
इस प्रतियोगिता में जीविका और मीनाक्षी (दोनों 9वीं कक्षा) और तन्वी (8वीं कक्षा) का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य श्री राठौर ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और आगामी अंडर-19 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की वकालत की।