डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : ड्रग्स के खिलाफ अभियान में डलहौजी पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। मंगलवार सुबह सुभाष चौक पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार में सवार तीन युवकों से 12.24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।
वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता
डलहौजी थाना प्रभारी (एसएचओ) जगबीर सिंह के अनुसार, सुबह के समय नियमित जांच अभियान के तहत पुलिस द्वारा सुभाष चौक पर चेक नाका लगाया गया था। इसी दौरान पंजाब से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में सवार तीनों युवक पुलिस के सवालों के जवाब देते समय घबराहट में दिखे, जिस पर संदेह होने पर गहन तलाशी ली गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
तलाशी के दौरान पुलिस ने 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- जसपाल सिंह, पुत्र गुरप्रीत सिंह
- कमलजीत सिंह, पुत्र अनायत
- समीर, पुत्र अनायत
(सभी निवासी गांव व डाकघर मलांवाला, तहसील जीरा, जिला फिरोजपुर, पंजाब)
पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिट्टा कहां से लाया गया और इसका गंतव्य क्या था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।