डलहौज़ी हलचल (चंबा) : 28 जुलाई 2024, सोमवार को उपमंडल चंबा के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन 33/11 KV मेडिकल कॉलेज की लाइन में मेंटेनेंस कार्य के कारण होगा। इस दौरान 33/11 KV सब-स्टेशन चंबा के 11 केवी सरोल फीडर से जुड़े 100 केवीए ट्रांसफार्मर तडोली-1 और 100 केवीए तडोली-2 की विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बंद रहेगी।
बिजली विभाग ने सूचित किया है कि शटडाउन के दौरान उप्पर तडोली, लोअर तडोली और आसपास के कुछ गाँवों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। साथ ही, बिजली बंद होने की अवधि मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगी।
जनता से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की गई है। अधिक जानकारी और आवश्यक सहायता के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।