skip to content

हमीरपुर: नशे के इंजेक्शन लेने वाले तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे

Published On:

डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : हमीरपुर जिले में नशे का इंजेक्शन लेने वाले तीन युवकों को बड़सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों के ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तीन युवक नशे का इंजेक्शन लेते नजर आए। इस वीडियो के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई, जिसने मामले की जांच की। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया कि ये युवक कहां के रहने वाले हैं। इस बारे में जानकारी लैब रिपोर्ट के बाद ही दी जाएगी।

युवाओं में बढ़ती नशे की लत:

हमीरपुर जिले में नशे की लत एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। यहां के विभिन्न इलाकों में युवा नशे का शिकार हो रहे हैं, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ रही है। पुलिस ने कई बार नशे में लिप्त लोगों को पकड़ा है, लेकिन यह समस्या अब भी बनी हुई है।

नशा निवारण केंद्र बणी में मर्डर मामला:

करीब पांच दिन पहले नशा निवारण केंद्र बणी में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे केंद्र संचालक तुषार चंदेल गुरुवार सुबह पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंचे। पुलिस ने उनके परिजनों से लगातार पूछताछ की थी और सुबह 4 बजे भी उनके घर पहुंची थी। तुषार चंदेल पांच दिन तक फरार रहने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने केंद्र से संबंधित रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है।

एसपी भगत सिंह ठाकुर का बयान:

हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि तीन युवकों के खून के सैंपल लैब में भेजे गए हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने कौन सा नशा किया है और कितनी डोज ली है। नशा निवारण केंद्र बणी के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके दूसरे साथी की तलाश जारी है।