डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : हमीरपुर जिले के नादौन के चोडू क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना घटी। हमीरपुर के नालटी क्षेत्र से लोग गणेश की मूर्तियों का विसर्जन करने पताजी पतन ब्यास नदी (Beas River) पहुंचे थे, जहां नालटी गांव का 33 वर्षीय युवक विनय कुमार (Vinay Kumar) ब्यास नदी में डूब गया। इस घटना से हड़कंप मच गया और आस-पास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए।
विनय को बचाने के प्रयास में चोआ चुकराला गांव के 40 वर्षीय सोनी (Soni) ने ब्यास नदी में छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी डूब गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सोनी को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लगातार हो रही हैं डूबने की घटनाएं
यह घटना पिछले एक सप्ताह में ब्यास नदी में डूबने से हुई तीसरी मौत है, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा (ADSP Rajesh Sharma) ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
सुरक्षा के लिए चेतावनी
ब्यास नदी में लगातार हो रही डूबने की घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के खतरनाक हिस्सों से दूर रहें और विसर्जन के दौरान सावधानी बरतें।