डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने लगातार तीसरी बार जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) चंबा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम चंबा श्री अमित मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा, उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) श्री भाग सिंह, उप शिक्षा निदेशक (प्रारंभिक) श्री बलबीर सिंह, और जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती कमलेश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
इलाके में खुशी की लहर
विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री संदीप राज राठौड़ ने इस सफलता के लिए सभी अध्यापकों, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान व सदस्यों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनता को बधाई दी।
उन्होंने विशेष रूप से अध्यापक श्री फिरोज कुमार (प्रवक्ता अंग्रेजी), अविनेश टंडन (डीपीई), सुधीर सिंह बलोरिया (प्रवक्ता भौतिक) और पूर्ण चंद (वरिष्ठ सहायक) को इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।
प्रधानाचार्य ने विश्वास जताया कि विद्यालय भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा और आने वाले वर्षों में इस उपलब्धि को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।