डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुनियाला में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जाँच के दौरान एनीमिया से प्रभावित बच्चों का चयन किया गया जिनका आगामी उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में किया जाएगा ।
वहीं सीएचसी बाथरी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल स्टाफ ने शिविर में सभी बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषित आहार लेने की सलाह दी । उन्होने यह भी बताया कि यदि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें तभी वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। उन्होने बच्चों को जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व बारे प्रकाश डाला।
उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने पाठशाला में शिविर लगाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।