डलहौज़ी हलचल (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra District) में एक बेहद खौफनाक और दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जस्साई पंचायत (Jassai Panchayat) के अंतर्गत रानीताल-बड़ोह मार्ग (Rani Tal-Baroh Road) पर स्थित ठंडापानी (Thandapani) में बिट्टू दा ढाबा के बरामदे में सो रहे दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस वीभत्स हमले में 23 वर्षीय अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक विजय गंभीर रूप से घायल हो गया और मौत से जूझ रहा है।
हमलावरों ने इस कायराना हमले को अंजाम देने के लिए तेजधार हथियारों (Sharp Weapons) का इस्तेमाल किया, जिससे अभिषेक की जान चली गई और विजय बुरी तरह घायल हो गया। विजय को तुरंत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College and Hospital, Tanda) ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई (Police Action)
डीएसपी अंकित शर्मा (DSP Ankit Sharma) ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हत्या का मामला (Murder Case) दर्ज कर लिया है और तेजी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हुई है और हमलावरों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
इस भयानक घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस की जांच और त्वरित कार्रवाई से ही इस मामले के सच का खुलासा हो पाएगा और दोषियों को सजा मिल सकेगी।