केदारनाथ: केदारनाथ धाम में एक और हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है, जिसमें भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल था। यह हेलीकॉप्टर एक पुराने चॉपर को हैंग करके वापस ला रहा था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण उसे रामबाड़ा के पास आसमान से ड्रॉप करना पड़ा।
24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे केदारनाथ हेलीपैड से थोड़ी दूर आपात स्थिति में लैंडिंग करानी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की सहायता ली गई। एमआई-17 हेलीकॉप्टर इस पुराने चॉपर को गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाने के लिए उसे हैंग कर रहा था। लेकिन रास्ते में थारू कैंप के पास पहुँचते ही एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने चॉपर को सुरक्षित स्थान पर ड्रॉप करने का फैसला किया।
— Dalhousie Hulchul (@dalhousiehulchu) August 31, 2024
रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत की बात यह है कि चॉपर में कोई यात्री या सामान नहीं था, जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से इस घटना को नियंत्रित किया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, और रेस्क्यू टीम ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और आगे की जानकारी के लिए विशेषज्ञ टीम स्थिति का मुआयना कर रही है।