Himachal News : डलहौज़ी हलचल : हिमाचल (Himachal) प्रदेश से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में काम करने आई एक युवती ने काम शुरू करने से पहले ही अपनी जान दे दी। युवती को मथुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी मिली थी, लेकिन नौकरी मिलने से पहले ही उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश (Himachal) के बिलासपुर जिले से आई एक युवती ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी के बृजमोहन पहलवान टावर की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है।
20 दिसंबर से, हिमाचल प्रदेश (Himachal) के बिलासपुर जिला की एक युवती शालिनी महाजन, मथुरा में रह रही थी। बी. फार्मा करने के बाद वह यहाँ पर काम करने आई थीं। मकान मालिक ने कहा कि युवती का व्यवहार ऐसा नहीं था की वो परेशान लग रही हो । इस घटना की सूचना उसके घर वालों को कर दी गई है। युवती के माता-पिता हिमाचल प्रदेश से मथुरा चले गए हैं।
युवती ने कुछ दिन पहले बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में सूची में आने के बाद उसे नौकरी के लिए चुना गया था । उसे इंजीनियरिंग कॉलेज से भी नौकरी के लिए फोन किया गया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया । वह ज्वाइनिंग डेट पर कॉलेज नहीं आई, फिर भी उसे फोन करके नौकरी के लिए इंक्वायरी की गई, लेकिन फोन नहीं उठाया गया।
उन्हें इस पर शक हुआ क्योंकि इंजीनियरिंग कॉलेज से कई बार फोन करने के बाद भी उसने फ़ोन नहीं उठाया । शालिनी ने कॉलेज के सामने स्थित बिल्डिंग में अपना पता बताया था, इसलिए जब कॉलेज से कुछ लोग उसके कमरे में इंक्वायरी करने आए, तो वह अंदर से लॉक था। कई बार नॉक करने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो शालिनी फंदे पर लटकी दिखी।
बरहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कौशिश कर रही है की आखिर क्या कारण था की लड़की ने ये आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जान दे दी ।