मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर
डलहौज़ी हलचल (शिमला) : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के युवाओं को विदेशी रोजगार के अवसर (Foreign Employment Opportunities) देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार और दुबई स्थित ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड (EFS Facilities Services Group Limited) के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, रोजगार विभाग के उपनिदेशक संदीप ठाकुर और ईएफएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारिक चौहान उपस्थित थे।
Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण
राज्य सरकार की इस अभिनव पहल के तहत, मुख्यमंत्री ने जिला ऊना के रजत, सुनील, जसप्रीत, अभिनव शर्मा और हमीरपुर के दिनेश को विदेश में कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन सभी उम्मीदवारों की वीजा प्रक्रिया तेजी से प्रगति पर है, और सितंबर 2024 तक वे सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने की संभावना में हैं, जहां उन्हें नियोम सिटी परियोजना (Neom City Project) में काम करने का अवसर मिलेगा।
ओवरसीज प्लेसमेंट की नई प्रक्रिया
इस पहल के तहत, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ओवरसीज प्लेसमेंट (Overseas Placement) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और हिमाचली युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विश्वसनीय भर्ती एजेंटों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को भी इस कार्य में जोड़ा जाएगा, जिससे युवाओं को हर संभव सहायता प्राप्त होगी।
ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड का वैश्विक नेटवर्क
ईएफएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारिक चौहान ने बताया कि उनकी कंपनी विदेश मंत्रालय द्वारा पंजीकृत है और मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, और यूरोप के लगभग 25 देशों में एकीकृत सुविधाओं की अग्रणी कंपनी है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक ‘गेटिंग टू रेजिलिएंट मोड’ मुख्यमंत्री को भेंट की।