डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार बोर्ड के सौजन्य से बनीखेत, पुखरी व ढलोग पंचायत के कामगारों के लिए बनीखेत के सामुदायिक भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दलीप कुमार अनुभाग अधिकारी (वित्त एवं लेखा) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए विभाग की अधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं कल्याण बोर्ड का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को अपनी और बच्चों की शादी से लेकर बच्चों की शिक्षा एवं बीमारी की स्थिति में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों को गंभीर बीमारी पर पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही आउटडोर व इनडोर चिकित्सा उपचार व प्रतिपूर्ति के लिए भी प्रतिवर्ष क्रमश 50 हजार व एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि कामगार की स्वयं एवं दो बच्चों की शादी पर 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता जबकि पंजीकृत महिला लाभार्थी को प्रसव अवधि के समय भी आर्थिक मदद दी जाती है। जबकि पहली कक्षा से लेकर पीएचडी स्तर की शिक्षा हासिल करने के लिए भी कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अलावा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार रुपये मासिक पेंशन तथा इंडक्शन हीटर, सोलर लैंप, साइकिल इत्यादि भी कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों को वितरित किए जाते हैं।