डलहौज़ी हलचल (शिमला ) : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2024 बैच के 7 नए HPS अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इन आदेशों को जारी किया, जिसके तहत इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपनी नई नियुक्तियों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
नए HPS अधिकारियों की नियुक्ति विवरण:
- प्रवीण कुमार – DSP, आईआरबीएन धौलाकुआं, जिला सिरमौर
- चंद किशोर – एसडीपीओ, चुवाडी, जिला चंबा
- अशोक कुमार – DSP, लीव रिजर्व, चंबा
- बाबूराम – DSP, तृतीय आईआरबीएन पंडोह
- हरीश कुमार – DSP, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (PTC) डरोह
- योगराज – DSP, छठी आईआरबीएन धौलाकुआं, जिला सिरमौर
- यशवंत सिंह – DSP, हिमाचल प्रदेश पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह, जिला कांगड़ा
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से अपनी नई तैनाती पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।