skip to content

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 7 नए HPS अधिकारियों की नियुक्ति और तबादला किया

Published On:

डलहौज़ी हलचल (शिमला ) : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2024 बैच के 7 नए HPS अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इन आदेशों को जारी किया, जिसके तहत इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपनी नई नियुक्तियों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

नए HPS अधिकारियों की नियुक्ति विवरण:

  1. प्रवीण कुमारDSP, आईआरबीएन धौलाकुआं, जिला सिरमौर
  2. चंद किशोरएसडीपीओ, चुवाडी, जिला चंबा
  3. अशोक कुमारDSP, लीव रिजर्व, चंबा
  4. बाबूरामDSP, तृतीय आईआरबीएन पंडोह
  5. हरीश कुमारDSP, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (PTC) डरोह
  6. योगराजDSP, छठी आईआरबीएन धौलाकुआं, जिला सिरमौर
  7. यशवंत सिंहDSP, हिमाचल प्रदेश पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह, जिला कांगड़ा

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से अपनी नई तैनाती पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।