skip to content

Himachal Pradesh Power Corporation Limited  ने मनाया 17वां स्थापना दिवस

Dalhousie Hulchul
Himachal Pradesh Power Corporation Limited
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Himachal Pradesh Power Corporation Limited द्वारा 17वां स्थापना दिवस बड़े उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार का मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड रिकांगपियों में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम प्रताप सिंह, निदेशक कार्मिक हिमाचल प्रदेश काॅर्पोरेशन लिमिटेड (Himachal Pradesh Power Corporation Limited) द्वारा की गई। इस अवसर पर निगम के झण्डे का ध्वजारोहण किया गया और सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि इस वर्ष निगम ने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होने कहा कि 2 दिसम्बर 2023 को हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया गया।  निगम ने 200 मेगावाॅट की सौर उर्जा परियोजनाओं के निर्माण के वित पोषण के लिए विश्व बैंक से 6 नवम्बर 2023 को करार कर दिया है।

ये भी देखें : Chamba News || 8वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छाए जिला चंबा के खिलाड़ी हासिल किए 12 मेडल

Himachal Pradesh Power Corporation Limited

उन्होने कहा कि चम्बा जिला में निर्मित की जा रही 48 मेगावाॅट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है जो कि संतोषजनक गति से अग्रसर है।  30 मेगावाॅट की देवथल चांजू जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य भी अगले वित वर्ष में आरम्भ कर दिया जाएगा।  राष्ट्रीय महत्व की 40 मेगावाॅट की रेणुका बांध परियोजना के लिए केद्र सरकार से धन राशी मिलना आरम्भ हो गया है।  इस परियोजना के लिए हमने 1073 करोड़ रूपये की धनराशी परियोजना प्रभावितों को आबंटित कर दी है।  आवश्यक वनीकरण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिससे चरण-2 वन मंजूरी मिल जाएगी और परियोजना का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। 

मण्डी जिले में निर्मित की जा रही 191 मेगावाॅट क्षमता की थाना प्लाॅन जल विद्युत परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भारत सरकार के कंेद्रीय विद्युत आयोग ने अनुमोदित कर दी है और 404 हेक्टेयर वन भूमि को स्थानान्तरित करने के लिए स्टेज-1 मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है।  इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और बहुत जल्द परियोजना के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएगीं।

Himachal Pradesh Power Corporation Limited
Himachal Pradesh Power Corporation Limited

उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश पाॅवर काॅर्पोरेशन (Himachal Pradesh Power Corporation Limited) के सभी परिचालनाधीन परियोजनाओं से अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है। निगम  की 690 मेगावाॅट की पांच परियोजनाएं निर्माणाधीन चरण में है। इसके अलावा 272 मेगावाॅट क्षमता की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अनुमोदित की जा चुकी हैं

उन्होंने  निगम के कर्मचारियों से और अधिक मेहनत करने की अपील की, जिससे निगम को आबंटित परियोजनाएं समयबद्व पूर्ण की जा सके।  श्री शिवम प्रताप सिंह ने निगम के स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर निगम के कर्मचारियों एवं परिवारजनों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें निगम के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों, आई.टी.आई के छात्रों द्वारा लोक एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकांे का मनोरजंन किया गया। इस अवसर पर 17 वंे स्थापना दिवस पर आयोजित की गई खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। 

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।