Himachal Weather : डलहौज़ी हलचल (shimla) : वर्ष 2024 के जनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में सूखे ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस महीने पूरी तरह से कम बारिश हुई है।
बात करें वर्ष 2023 के दिसंबर महीने की तो दिसंबर में हिमाचल (Himachal Weather) में बारिश और बर्फबारी लगभग 85 प्रतिशत तक कम दर्ज की गई थी । वास्तव में, मटर की फसल बोने वाले किसानों को सूखे की इस स्थिति में लगभग 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। सूखे ने गेहूं की पैदावार पर भी प्रभाव डाला है। अब मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की कोई खास उम्मीद नहीं है।
मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2004 के बाद प्रदेश में लगभग ऐसे ही हालात बने हुए हैं । 2007 में जनवरी में 99 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। लेकिन इस वर्ष जनवरी महीने में अभी तक न तो बर्फ पड़ी है न बारिश हुई है। हालाँकि अभी भी जनवरी के पहले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना कम ही है। मैदानी क्षेत्रों में धुंध का अलर्ट जारी है। सुरेंद्र पाल कहते हैं कि मौसम में ये बदलाव जलवायु परिवर्तन से हुए हैं।
ये भी देखें : Pandit Jawahar Lal Nehru Govt Medical College Chamba में पेल्विक एसिटाबुलर की सफल सर्जरी
उधर मौसम विज्ञानी हेमराज ने बताया की बे ऑफ बंगाल में साइक्लोन बनने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है, और सारी नमी दक्षिण की ओर जा रही है। इससे अगले 10 दिन तक हिमाचल में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना कम है।
मौसम (Himachal Weather) में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का पारा 1.4 डिग्री, सोलन 1.5 डिग्री, सुंदरनगर का 0.4 डिग्री, भुंतर माइनस 0.4 डिग्री, मंडी 0.2 डिग्री, चंबा 2.9 डिग्री तक पारा गिर गया है, जबकि ठंड के लिए मशहूर शिमला का न्यूनतम तापमान इन शहरों से ज्यादा 4.1 डिग्री है।
