HPBOSE Datesheet 2024 : डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला): हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी (Datesheet) जारी कर दी है।
इसके साथ ही, बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की राज्य ओपन स्कूल की डेटशीट भी जारी की है। इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं भी होंगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार hpbose.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च को शुरू होंगी और 16 मार्च 2024 को खत्म कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।
वहीँ 12वीं की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2024 तक चलेगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शाम की पाली में दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।