skip to content

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) 24 जनवरी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज धर्मशाला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत, पर्यटन और परिवहन के उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और प्रशासनिक ढांचे के पुनर्गठन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

आपदा राहत पैकेज का विस्तार

मंत्रिमंडल ने 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए लाए गए विशेष राहत पैकेज को कुल्लू जिले के तांदी गांव में आग से प्रभावित परिवारों पर लागू करने का निर्णय लिया।

  • पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹7 लाख की सहायता।
  • आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹1 लाख।
  • गौशालाओं के नुकसान के लिए ₹50,000।
  • मकान किराए के लिए ₹5,000 मासिक सहायता 30 जून 2025 तक।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल

स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन

  • अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMSS) चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में रोबोटिक सर्जरी के लिए ₹56 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद को मंजूरी।

वन और पर्यावरण से संबंधित निर्णय

  • वन विभाग के आदेश में संशोधन करते हुए कश्मल की जड़ों के निष्कर्षण और वन उत्पादों के परिवहन के लिए 15 फरवरी 2025 तक की अनुमति प्रदान की गई।

पर्यटन को बढ़ावा

  • कुल्लू बस स्टैंड और पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट के बीच रोपवे की स्थापना को मंजूरी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

रोजगार और प्रशासनिक सुधार

  • ग्रामीण विकास विभाग में 9 खंड विकास अधिकारियों के पदों को भरने की स्वीकृति।
  • लोक निर्माण विभाग के शाहपुर वृत के पुनर्गठन के तहत दो नए मंडल (ननखड़ी और खोलीघाट) और खराहन सेक्शन का गठन।
  • राज्य कर एवं आबकारी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 100 मोटरसाइकिलों की खरीद को मंजूरी।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल

परिवहन और कृषि में नए प्रयास

  • हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 24 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों की खरीद को स्वीकृति।
  • चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी विश्वविद्यालय, नौणी द्वारा भांग की खेती पर पायलट अध्ययन को मंजूरी। कृषि विभाग को इस पहल का नोडल विभाग बनाया गया।

शैक्षणिक संस्थानों का नामकरण

  • राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा
  • खेल छात्रावास (कन्या), जुब्बल का नाम श्री रामलाल ठाकुर जीजीएसएसएस खेल छात्रावास (कन्या)
  • राजकीय महाविद्यालय खड्ड (ऊना) का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • रूकी हुई जल विद्युत परियोजनाओं को पुनः शुरू करने और शिक्षा विभाग के निदेशालयों के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा।
  • उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को राज्य कैडर में शामिल करने का निर्णय।
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।