डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ पाठशाला प्रबंधन समिति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक दोनों श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया।
माध्यमिक श्रेणी में कैहल अव्वल
माध्यमिक पाठशाला श्रेणी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैहल की पाठशाला प्रबंधन समिति प्रथम स्थान पर रही।
- द्वितीय स्थान – राजकीय माध्यमिक पाठशाला त्रिट्ठा
- तृतीय स्थान – राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेडल

वरिष्ठ माध्यमिक श्रेणी में नगाली का दबदबा
वरिष्ठ माध्यमिक श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली की प्रबंधन समिति ने पहला स्थान हासिल किया।
- द्वितीय स्थान – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगडार
- तृतीय स्थान – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को दी बधाई
इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड बनीखेत के लगभग सभी विद्यालयों ने भाग लिया। खण्ड परियोजना अधिकारी प्रीतम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी विजेताओं को बधाई दी।
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम की सफलता में बीआरसीसी अंतिमा शर्मा, अकाउंटेंट राजेश कपूर और सुरेखा ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
