डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : आज राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय ककीरा में अंडर-19 लड़कियों की 4 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में चंबा जिले के 7 जोन से लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीएम) चंबा, अमित मेहरा ने कार्यक्रम में शिरकत की। उनके आगमन पर विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात, प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर एडीपीओ चंबा और प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों का भी बैज लगाकर सम्मान किया गया।
इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें पहाड़ी और पंजाबी नृत्य ने समां बांध दिया।
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत और पुरस्कार वितरण
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 1500 मीटर दौड़ से हुआ, जिसमें जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शानू ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अनामिका (सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लेरा) दूसरे और संजना कुमारी (राजकीय उच्च पाठशाला भांडल) तीसरे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि अमित मेहरा ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं और इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आयोजकों और विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद भी किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर तहसीलदार सुमन धीमान (चुवाड़ी), विजय कंवर (अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी भटियात), उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा (जिला कांग्रेस कमेटी), बलबिंदर साही (उपप्रधान, ककीरा कस्बा), अरुण मेहता (सेक्रेटरी, भटियात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), एसीएमसी प्रधान अरुण कुमार, रिटायर्ड प्रिंसिपल ओ.पी. चौपड़ा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और जोश के साथ हुआ, जिसमें सभी ने आने वाले दिनों में और खेल प्रतियोगिताओं की सफलता की कामना की।