डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : प्रधान आयकर आयुक्त – 1 चंडीगढ़, श्री एन जयशंकर जी के निर्देशानुसार एवं संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज शिमला, श्री राजा घोष जी के दिशानिर्देशानुसार इनकम टैक्स विभाग डलहौजी द्वारा दिनांक 31.10.2023 को डलहौजी पब्लिक स्कूल, डलहौजी में इनकम टैक्स जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में आयकर विभाग की तरफ से श्री विनीत कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर, डलहौजी, श्री विजय सैनी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, श्री राजेश शर्मा टैक्स असिस्टेंट, श्री शोभित चावला टैक्स असिस्टेंट एवं श्री राजीव टंडन जी मौजूद रहे, जिन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को इनकम टैक्स के बारे में जागरूक किया एवं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया।
साथ ही विद्यार्थियों को यह बताया कि देश को प्रगतिशील बनाए रखने के लिए देश के नागरिकों को सही और समय पर इनकम टैक्स जमा करना क्यों जरूरी है। श्री विनीत कुमार जी ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से यह जागरूकता कार्यक्रम बच्चों में एक अच्छा “टैक्स कल्चर” डेवलप करने के लिए आयोजित किया गया है, क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह जागरूकता कार्यक्रम उनको आने वाले समय में देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मददगार साबित होगा ।
आयकर विभाग ने बताया कि विभाग पहले भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं और विभाग आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे तथा चंबा जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जाते रहेंगे।
इसके उपरांत आयकर विभाग के कर्मचारियों ने डलहौजी पब्लिक स्कूल की तरफ से मौजूद, अध्यक्ष- डायरेक्टर डॉक्टर कैप्टन जी. एस. ढिल्लों जी, प्रिंसिपल श्री जितेंद्र सिंह जी, अध्यापक मिस अंजना जी, मिस कविता शर्मा जी, श्री विकास मोहन केडिया जी, श्री संजय शर्मा जी, श्री मोहित जी, श्री निखिल जी एवं स्कूल के सभी अध्यापक एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।