डलहौज़ी हलचल (ऊना) 3 अगस्त – इस वर्ष, ऊना जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को विशेष भव्यता और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें परेड, झांकियां, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
समारोह की तैयारी पर समीक्षा
उपायुक्त जतिन लाल ने आज संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मुख्यातिथि एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रातः 11 बजे स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों को संदेश देंगे।
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकडि़यों के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी और एनएसएस के बच्चे भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षण संस्थानों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बारिश की स्थिति में समारोह के आयोजन की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टाऊन हॉल का चयन किया गया है।
झांकियों में सामाजिक संदेश और विकास योजनाएं
जतिन लाल ने कहा कि समारोह में सामाजिक संदेश और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन, कृषि, बागवानी, रेडक्रॉस, और जिला आपदा प्राधिकरण से संबंधित झांकियां शामिल रहेंगी। संबंधित विभागों को इस दिशा में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्यवर्धक मिठाइयों का वितरण
उपायुक्त ने समारोह के दौरान बच्चों को मिठाई में ज्वार-रागी इत्यादि मिलेट्स के व्यंजन देने की योजना की जानकारी दी। इससे न केवल बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ मिलेंगे, बल्कि स्वयं सहायता समूहों को भी प्रोत्साहन मिलेगा, उनके उत्पादों को प्रमोशन मिलेगा और महिलाओं को संबल प्राप्त होगा।
तिरंगी रोशनी से सजाएंगे ऊना
जतिन लाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऊना शहर तिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आएगा। जिला प्रशासन ने शहर के महत्वपूर्ण स्थलों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजाने की विशेष व्यवस्था की है। विशेष तरीके की ‘फसाड लाइटिंग’ मिनी सचिवालय, रामपुर पुल, शहीद स्मारक और एमसी पार्क में की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान, सहायक आयुक्त राकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का वादा किया है, और इस अद्वितीय और भव्य समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।