skip to content

सूचना:  2 सितंबर 2024 से एनएचपीसी कॉटेज नंबर 9 से कथलग स्कूल तक डाली जायेगी मल निकासी पाइप

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): चंबा जिला के डलहौजी कस्बे में चल रही मल निकासी योजना का कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस योजना के अंतर्गत एनएचपीसी कॉटेज नंबर 9 से कथलग स्कूल तक मल निकासी पाइप डालने का कार्य शेष बचा हुआ है जोकि अगामी  2 सितंबर 2024 से प्रारंभ किया जाएगा।

इस कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति मंडल सलूणी ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे इस कार्य के दौरान सहयोग प्रदान करें, ताकि यह कार्य समय पर और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।