skip to content

ककीरा के बेटे ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बना असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा)भूषण गुरंग : ग्राम पंचायत ककीरा जरई के अंतर्गत गांव मैगनूह के निवासी केवल सिंह और श्रीमती शीला देवी के सुपुत्र ने Assistant State Tax and Excise Officer बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान संदीप थापा ने समस्त परिवार को तथा समूचे गांववासियों को हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि समस्त पंचायत और क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में गांव के और भी युवा इसी तरह की उपलब्धियां हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।