Kangra Accident News || डलहौज़ी हलचल (देहरा)
कांगड़ा जिला के देहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची जोकि इनकी भांजी बताई जा रही है बुरी तरह से जख्मी हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कार में सवार लोग ज्वालामुखी के गुम्मर के तहत डोग देहरियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वे चंडीगढ़ से अपने घर जा रहे थे। इन लोगों ने कार सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार को बुरी तरह से कुचल दिया। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार के टक्कर मार कर टक्कर भी सड़क किनारे पलट गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में से शवों को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया। शवों को टांडा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
Contents
Kangra Accident News || डलहौज़ी हलचल (देहरा)कांगड़ा जिला के देहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची जोकि इनकी भांजी बताई जा रही है बुरी तरह से जख्मी हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा वीरवार रात करीब 12 बजे कांगड़ा के देहरा में पेश आया है।