डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) रांगडा़ जी : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा, हमीरपुर ने नाबार्ड के सहयोग से वुमेन आईटीआई, हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर शाखा सह प्रबंधक पुनीत शर्मा ने उपस्थित स्टाफ और संस्थान के विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवाओं, जमा योजनाओं और ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, महिला समृद्धि योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी गई, ताकि लोग डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित रूप से कर सकें।
इस शिविर में संस्थान के स्टाफ सहित करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की।