Kangra News : डलहौज़ी हलचल (Kangra) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के 12वीं कक्षा के छात्र कर्ण कंठवाल ने ऑल इंडिया जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कर्ण ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में 88.40 फीसदी स्कोर हासिल किया है। कांगड़ा जिला के एक ग्रामीण परिवेश से संबंधित छात्र कर्ण पुत्र स्वर्गीय राजेश कंठवाल ने बाल्यकाल में ही पिता का साया खो दिया था। आर्थिक रूप से कमजोर इस छात्र ने किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली है।
छात्र की उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य विजय शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश राणा ब्लाक समिति सदस्य डॉ. मान चंद कटोच, प्रधान विनोद कुमार, उप प्रधान राजेंद्र कटोच और सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है। छात्र ने सफलता का श्रेय अपनी माता मधु बाला के संघर्ष, प्रेरणा और गुरुजनों के आशीष को दिया है।